कोविड टीकाकरण अभियान
भाेपाल में साेमवार शाम काेविड टीकाकरण अभियान की टास्क फाेर्स मीटिंग हाेगी
16 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड टीकाकरण
वैक्सीन फ्लाइट से भोपाल एयरपोर्ट आएगी। यहां से इसे किलाेल पार्क स्थित संभागीय वैक्सीन स्टोर में रखा जाएगा।
भोपाल के लिए वैक्सीन इसी स्टोर से जेपी अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में भेजी जाएगी।
वेक्सीन को वैक्सीन वैन के मार्फत बूथ पर ले जाया जाएगा।
भाेपाल में साेमवार शाम काेविड टीकाकरण अभियान की टास्क फाेर्स मीटिंग हाेगी। इस मीटिंग में वैक्सीनेशन की तैयारियाें की समीक्षा की जाएगी।
टीकाकरण की लाइव मॉनिटरिंग भी होगी
भोपाल के जेपी अस्पताल और इंदौर के एमवाय अस्पताल में बनाए जा रहे वैक्सीन सेंटर पर कैमरें लगाए जाएंगे। जहां से भारत सरकार के अफसर लाइव मॉनिटरिंग करेंगे
टीकाकरण के लिए फिलहाल 28 हजार 385 वैक्सीनेटर्स (टीकाकरण अमला) की ट्रेनिंग दी जा चुकी है
COMMENTS